इलाहाबाद : आंगनबाडी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था लागू, प्रत्येक माह के 5,15, 25 तारीख को बालिकाओं व किशोरियों के लिए मनाया जाएगा दिवस
बाल विकास परियोजना के तहत चलाये जा रहे आंगनबाडी केन्द्रों पर चार माह से बन्द चल रहे पोषाहार का वितरण माह जून 2018 से लागू कर दिया गया है। पोषाहार वितरण की नई व्यवस्था प्रतिदिन व आयु के हिसाब से बच्चों एवं गर्भवती ,धात्री की मात्र का निर्धारण किया गया है। नई व्यवस्था के तहत आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पोषाहार केन्द्र पर प्राप्त होगा था उन्हें कार्यालय से आंगनबाड़ी केंद्र तक ढुलाई से मुक्त कर दिया गया है। फूलपुर ब्लाक में संचालित 207 आंगनबाडी केन्द्रों में 187 आंगनबाडी व बीस मिनी आंगनबाडी केन्द्रों पर रेसिपी के अनुसार पोषाहार वितरित किया जायेगा।
छह माह से तीन वर्ष के बच्चों टेक होम राशन के रूप में विनिंग फूड 125 ग्राम की दर से माह मे नौ दिन दिया जायेगा । मीठा दलिया 120 ग्राम की दर से माह में आठ दिन, नमकीन दलिया120 ग्राम की दर से माह में आठ दिन दिया जाएगा। गर्भवती व धात्री महिला को मीठा दलिया 150 ग्राम की दर से माह में आठ दिन, नमकीन दलिया 140 ग्राम की दर से माह में आठ दिन ,लडडू प्री मिक्स 150 ग्राम के दर से माह में नौ दिन दिया जायेगा। तीन से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर मार्निग स्नेक्स के रूप में सोमवार, गुरुवार को मीठा दलिया 50 ग्राम की दर से माह में आठ दिन, मंगलवार -शुक्रवार को नमकीन दलिया 50ग्राम की दर से माह में आठ दिन , बुधवार शनिवार को लडडू प्री मिक्स 50 ग्राम की दर से माह में नौ दिन दिया जायेगा।
नई व्यवस्था का संचालन 25 जून से पोषाहार का वितरण आंगनबाडी केन्द्रों पर लाभाíथयों को आरम्भ हो जायेगा तथा प्रत्येक माह की पांच तारीख को छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्न प्रासन किया जायेगा यह दिन बचपन दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
इसी तरह 15 तारीख को ममता दिवस जिसमें सात माह की गर्भवती महिला की गोद भराई तथा 25 तारीख को लाडली दिवस के रूप में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य पोषण शिक्षा दी जायेगी। पोषाहार वितरण की उपरोक्त नई व्यवस्था को नियमानुसार वितरण न करने पर केन्द्र संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।