इलाहाबाद : इस सत्र में भी अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे होगी पढ़ाई, अभी तक नहीं हो सकी 542 रिक्त शिक्षकों के पदों पर भर्ती, अभी तक केवल दो विषयों के ही साक्षात्कार
इविवि का हाल
शिक्षक भर्ती के लिए 20 हजार आए हैं आवेदन 1शिक्षक भर्ती के लिए 19948 ऑनलाइन आवेदन पत्र मिले हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर 317 पदों के लिए सर्वाधिक 18091 आवेदन पत्र मिले हैं, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के 154 पदों के लिए 1067 और प्रोफेसर के 69 पदों के लिए 714 ने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस प्रकार कुल 540 पदों के लिए 19862 आवेदन पत्र मिले हैं। महिला अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के एक-एक पदों के लिए कुल 86 ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
जासं, इलाहाबाद : पूरब के ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आगामी सत्र में भी पढ़ाई अतिथि प्रवक्ताओं के भरोसे ही होगी। शिक्षक भर्ती की वर्तमान स्थिति से इस बात के साफ संकेत मिल रहे हैं। जुलाई के पहले सप्ताह से नया शैक्षिक सत्र प्रारंभ होना है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है। अभी तक केवल दो विषयों के ही साक्षात्कार हुए हैं। परीक्षा परिणाम अभी नहीं घोषित किया जा सका है। 1इविवि में शिक्षकों के खाली 542 पदों को भरने की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है। पहले भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च को विजिटर के नॉमिनी का कार्यकाल खत्म होने के कारण अटकी रही। बाद में विजिटर के नॉमिनी के पुराने नामों पर मुहर लगा दी गई। मई में विजिटर के नॉमिनी की नई लिस्ट आई है। इस लिस्ट में नए नाम तो मिल गए पर अभी भी भर्ती प्रक्रिया दोबारा नहीं शुरू हो पाई है। माना जा रहा था कि कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू के एक माह अवकाश से वापस लौटने के बाद भर्ती पक्रिया शुरू कर दी जाएगी पर ऐसा नहीं हो सका। उम्मीद थी कि मई और जून में इंटरव्यू कर शिक्षकों के रिक्त पदों को भर लिया जाएगा। लिहाजा विवि प्रशासन को जुलाई से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र में पढाई के लिए एक बार फिर अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति करनी होगी। अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया पर भी यदि तत्काल फैसला नहीं लिया गया तो दो से तीन माह नियुक्ति करने में लग जाएंगे। अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति में भी पूरा भर्ती प्रक्रिया के नॉर्म्स फालो करने होते हैं। उसका भी विज्ञापन निकलेगा। साक्षात्कार प्रक्रिया होगी इसके बाद चयन होगा। विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर के 317, एसोसिएट प्रोफेसर के 154 व प्रोफेसर के 69 पदों के लिए नौ सितंबर से आठ अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। महिला अध्ययन केंद्र में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के एक-एक पद के लिए भी आवेदन पत्र लिए गए थे। शिक्षक भर्ती प्रकोष्ठ ने 14 नवंबर 2017 को दो विषयों की इंटरव्यू तिथि घोषित की थी। बाद में इंटरव्यू यह कहते हुए स्थगित कर दिया गया था कि इसमें शामिल होने वाले विशेषज्ञ अस्वस्थ हो गए हैं।1दो विषयों के नहीं खुले लिफाफे 1शिक्षक भर्ती प्रकोष्ठ की ओर से 29 मार्च से एक अप्रैल 2018 के बीच गृह विज्ञान और ग्लोबलाइजेशन स्टडीज में प्रोफेसर, एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए साक्षात्कार कराए गए थे। अभी तक लिफाफे नहीं खुले।