डीएलएड परीक्षा में 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित
- चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई डीएलएड की परीक्षा - शुक्रवार व शनिवार को भी होगी...
- चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई डीएलएड की परीक्षा
- शुक्रवार व शनिवार को भी होगी परीक्षा
संवादसूत्र, बाराबंकी : जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था के बीच डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन 2315 परीक्षार्थियों में से 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के चार परीक्षा केंद्रों में से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग, रामसेवक यादव इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिसमें से 56 परीक्षार्थी पहले दिन अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा शुक्रवार व शनिवार को भी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जीजीआइसी की प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके यहां परीक्षा केंद्र पर 661 परीक्षार्थियों में से 649 उपस्थित रहे। महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज के केंद्राध्यक्ष व प्रधानाचार्य रामकिशोर शुक्ला ने बताया कि उनके यहां परीक्षा केंद्र पर 632 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 612 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित 20 रहे। परीक्षार्थियों को अपना सी¨टग प्लान जानने समेत विभिन्न अव्यवस्थाओं के बीच परीक्षा देनी पड़ी।