अंतर जनपदीय तबादले के तहत कार्यमुक्त हुए 60 शिक्षक
महराजगंज: अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ...
महराजगंज: अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले से शिक्षकों को कार्यमुक्त किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बुधवार को पहले दिन खबर लिखे जाने तक कुल 60 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। कार्यमुक्त होने की प्रक्रिया शुरू होने के उपरांत शिक्षकों के चेहरे पर राहत का भाव दिखा।
अतंर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से 891 शिक्षकों ने आवेदन किया था। शासन द्वारा बनाई गई मेरिट के मुताबिक जिले के प्राथमिक संवर्ग के कुल 153 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ। जिले के 26 शिक्षकों को प्रथम वरीयता, 63 शिक्षकों को द्वितीय वरीयता तथा 64 शिक्षकों को तृतीय वरीयता के जिले में भेजा गया है।कार्यमुक्त होने के लिए परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं बीएसए कार्यालय पहुंची। शासन के निर्देश के क्रम में अभिलेखों को पूर्ण कर लाने वाले 60 शिक्षकों को बुधवार की देर रात साढ़े आठ बजे तक कार्यमुक्त कर दिया गया। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वांछित अभिलेखों को पूरा कर आने वाले तथा सूची में शामिल 60 शिक्षकों को बुधवार को कार्यमुक्त किया गया है। आगे अन्य को भी कार्यमुक्त किया जाएगा।