गोरखपुर : नहीं चलेगा बहाना, आधे घंटे पहले होगा जाना, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों को सुबह 7:30 बजे ही पहुंचना होगा स्कूल....!
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: दो जुलाई से स्कूल खुलने पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को हर हाल में स्कूल खुलने से आधे घंटे पहले पहुंच जाना होगा। वहां उन्हें सभी तैयारियों का निरीक्षण करना होगा, जिससे आठ बजे से पढ़ाई शुरू हो सके। इस बार अभियान चलाकर शिक्षकों की टाइमिंग पर नजर रखी जाएगी। गर्मी के मौसम में एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक है। जबकि जाड़े के समय में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक खुलता है। पर, यह समय स्कूल में पढ़ाई शुरू होने का है। बच्चा सुबह स्कूल खुलने के समय तक तो आ सकता है, लेकिन शिक्षकों को स्कूल खुलने से आधा घंटा पहले ही पहुंचना होगा।स्कूल खुले होने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों व अन्य लोगों की विद्यालयों को लेकर कई शिकायतें होती हैं। इनमें अध्यापकों के अनुपस्थित रहने या समय से न आने की शिकायतों की फेहरिस्त होती है। इन शिकायतों के आधार पर होने वाले औचक निरीक्षणों में कई शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई भी हो चुकी है। जुलाई महीने से एक बार फिर समय पालन की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा।विद्यालय खुलने के समय से आधे घंटे पहले ही शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने का नियम है। सभी शिक्षकों को समय से विद्यालय पहुंचना होगा। विद्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। पढ़ाई के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।
बीएन सिंह,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी