नई दिल्ली : नीट में यूपी के 76,778 अभ्यर्थी सफल, बिहार की कल्पना अव्वल
जेएनएन, नई दिल्ली: नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में बिहार के शिवहर जिले की ने टॉप किया है। फिजिक्स में 180 में से 171, केमेस्ट्री में 180 में से 160, बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल करने वाली कल्पना को कुल अंक मिले हैं। 1 एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नीट का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। हरियाणा के रोहतक निवासी हिमांशु शर्मा व तेलंगाना के रोहन पुरोहित 690 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के आरुष धमीजा व राजस्थान के प्रिंस चौधरी 686 अंक के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। 76,778 की संख्या के साथ इस बार नीट के सर्वाधिक सफल छात्र उत्तर प्रदेश से हैं। इसके बाद केरल से 72,000 व महाराष्ट्र से 70,000 सफल हुए। वहीं बिहार से नीट के लिए 66,071 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 37,899 ने क्वालीफाई किया। 1’>>तेलंगाना के रोहन पुरोहित व रोहतक के हिमांशु दूसरे स्थान पर1’>>दिल्ली के आरुष धमीजा व राजस्थान के प्रिंस चौधरी तीसरे स्थान परअंक मिले66 हजार को मिलेगा प्रवेश1नीट के जरिए देश के सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की 30 हजार व निजी संस्थानों की 36 हजार सीटों समेत कुल 66 हजार पर प्रवेश मिलेगा।कटऑफ रहा 1191इस बार कटऑफ को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है। कुल 720 अंकों का पेपर हुआ था। पिछले साल सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 145 पर गया था, जो कि इस बार 119 पर गया है। इसी तरह ओबीसी, एससी व एसटी के लिए 2017 में कटऑफ 118 पर पहुंचा था जो कि इस बार 96 पर आ गया है।राजधानी के अजरुन को 41वीं रैंक 1लखनऊ के अजरुन सारस्वत ने ऑल इंडिया 41वीं रैंक और यूपी में तीसरी रैंक हासिल की है। वहीं उज्जवल पाठक ने 184वीं और मुदित कश्यप ने 217वीं रैंक हासिल की है। देखें जागरण सिटी कअंग्रेजी में सबसे अधिक रहा पास फीसद, हिंदी वाले दूसरे नंबर पर 1सीबीएसई ने इस वर्ष हंिदूी, इंग्लिश, तेलुगू, उर्दू समेत 11 भाषाओं में नीट का आयोजन किया था। इसमें से सबसे अधिक पास फीसद इंग्लिश का रहा है। 10,60,923 छात्रों ने इंग्लिश को माध्यम चुना था। दूसरे स्थान पर हंिदूी माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्र रहे।