भदोही : ..तो जुलाई में मिलेंगी पुस्तकें, बीआरसी पर पहुंची 85 हजार पुस्तकों की दूसरी खेप, बच्चों में जगी उम्मीद
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : आगामी जुलाई माह में खुलने वाले परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों को विद्यालय खुलने के साथ ही निशुल्क पुस्तकों के वितरण की उम्मीद दिखाई पड़ने लगी है। कारण है कि पुस्तकों की आमद शुरू हो चुकी है। गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में करीब 85 हजार पुस्तकों की दूसरी खेप आ चुकी है।1परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कोई दिक्कत न उठानी पड़े निशुल्क पुस्तक मुहैया कराने की योजना संचालित की गई है। हालांकि गत अप्रैल माह से शुरू हुए नए शिक्षण सत्र में पुस्तकों की आमद न होने से बच्चों को पूरे अप्रैल व आधे मई माह तक बगैर पुस्तकों के ही विद्यालय आना-जाना पड़ा। विद्यालयों में बच्चों के पुस्तकों की अदला-बदली कर शिक्षण कार्य किया गया। इसके बाद भी तमाम बच्चों बगैर पुस्तकों के ही आना-जाना करना पड़ा। बहरहाल मौजूदा माह के में पुस्तकों की खेप आनी शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों जहां 60 हजार पुस्तकें निदेशालय स्तर से भेजी गई थी तो गुरुवार को कक्षा सात व आठ के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों की 84 हजार पांच सौ 64 पुस्तकें निदेशालय स्तर से भेजी गई है। पुस्तक प्रभारी मूलचंद ने बताया कि गुरुवार को भेजी गई पुस्तकों में महान व्यक्तित्व, विज्ञान, गृहशिल्प, कृषि, रेनबो, इतिहास व गणित विषय की पुस्तकें शामिल हैं। बताया कि सत्यापन के बाद जुलाई माह में स्कूल खुलने पर पुस्तकों का वितरण कराया जाएगा।बीआरसी ज्ञानपुर पर उतारी जा रहीं पाठ्यपुस्तकें।’>>सत्यापन के बाद विद्यालय खुलते ही शुरू होगा वितरण1’>>अप्रैल व आधे मई तक बगैर पुस्तकों के ही छात्रों को आना पड़ा विद्यालय