इलाहाबाद : स्कूल खुलते ही बच्चों के हाथों में होंगी किताबें
जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में जुलाई में स्कूल खुलते ही बच्चों के हाथों में किताबें देने की योजना है। बेसिक शिक्षा परिषद में किताबों की आमद शुरू हो चुकी हैं। निर्धारित संख्या में पुस्तकें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि पहले महीने में ही यूनिफार्म भी वितरित कर दिए जाएंगे। 1गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद 2 जुलाई को विद्यालय खुल जाएंगे। इस बार बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े बच्चों को मिलने वाली सुविधा में थोड़ी फुर्ती दिखाई जाएगी। स्कूल खुलते ही बच्चों को किताबें दे दी जाएंगी। नगर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चार लाख से अधिक छात्रएं कक्षा एक से आठ में अध्ययनरत हैं। जनपद में 3962 विद्यालय हैं। इसमें प्राथमिक स्तर के 2581 एवं उच्च प्राथमिक स्तर के 1281 स्कूल हैं। बीएसए संजय कुशवाहा का कहना है कि विद्यालयों से छात्रों की संख्या प्राप्त हो गई है। कई विद्यालयों में किताबें भेजी जा चुकी हैं। सभी विद्यालयों में जुलाई माह के भीतर किताबें मिल जाएंगी।प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवीन प्रवेश प्राप्त छात्र-छात्रओं को ही नया जूता, मोजा और बैग मिलेगा। हालांकि, सभी बच्चों को किताब, यूनिफार्म तो मुफ्त मिलेंगे। बीएसए का कहना है कि प्रत्येक शैक्षिक सत्र में सभी छात्रों को मिड-डे-मील, यूनिफार्म, किताबें तो अनिवार्य रूप से मिलता है। पर, सभी छात्रों को जूते मूजे, स्वेटर एवं स्कूल बैग नहीं मिल पाएंगे