बीएसए ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं
अमेठी : प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजना को सरकार के ही नुमाइंदों ने मजाक बना डाला है,...
अमेठी : प्रदेश सरकार की महत्वाकाक्षी योजना को सरकार के ही नुमाइंदों ने मजाक बना डाला है, जबकि नोडल अधिकारी के रूप में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जनता की समस्याओं को काफ गंभीरता के साथ सुना और कई समस्याओं को मौकापर निस्तारित भी किया।
नोडल अधिकारी बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि चौपाल से जिन विभागों के लोग नदारद रहे हैं उनके खिलाफ डीएम से कार्रवाई किए जाने के लिये पत्र भी लिखा जाएगा।
विकास खंड की ग्राम पंचायत तिलोई में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बतौर नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा व प्रभारी जागेश्वर वर्मा ने शिरकत की। गाव की ही हुबराजा विधवा रामनरेश व रामकिशोर पुत्र छोटेलाल ने बताया कि मकान जर्जर है। हम सब लोग पात्र हैं अगर आवास मिल जाए तो बरसात में भीगना न पड़े। इस पर बीएसए ने ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप पटेल को तलब किया तो उन्होंने कहा कि पात्रता सूची में इनका नाम दर्ज है। इन्हें जल्द ही आवास से लाभान्वित किया जायेगा। गाव कु मारगंज में जलनिगम की टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल की समस्या का निराकरण कराये जाने की ग्रामीणों ने माग की। चौपाल में राजस्व, आपूर्ति, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग जैसे तमाम विभागों के मुखिया नदारद रहे, जिस पर नोडल अधिकारी ने कार्रवाई किये जाने के लिये डीएम को पत्र लिखने की बात कही। इस अवसर पर बीईओ के पी शुक्ला, ग्राम प्रधान निशा सिंह, भाजपा नेता पंकज अवस्थी, अखिलेश तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।