शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रणनीति
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्षों कथा प्रादेशिक पदाधिकारियों विगत दिनो...
अंबेडकरनगर : माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्षों कथा प्रादेशिक पदाधिकारियों विगत दिनों लखनऊ में हुई बैठक के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष चेतनारायण ¨सह ने विचार विमर्श किया था। यहां लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय को अवगत कराने के लिए मंगलवार को जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ¨सह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि पिछले फरवरी माह से प्रांतीय नेतृत्व की सरकार से कई चक्र वार्ता हो चुकी है। इसमें चार ¨बदुओं पर सहमति बनी थी, लेकिन आज तक इस पर ठोस पहल नहीं
हो सकी है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों में इसे लेकर बहुत आक्रोश है। लिहाजा आगामी तीन से 31 जुलाई तक शिक्षक पदाधिकारियों के साथ जनपद का भ्रमण करते हुए नौ जुलाई को विद्यालयों पर कलमबंद हड़ताल की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 23 से 30 जुलाई तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर
मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। माह जुलाई में ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपद के सांसद के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। नौ अगस्त को क्रांति दिवस पर मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतावनी दी जाएगी। आगामी 12 से 31 अगस्त तक मंडल मुख्यालय पर धरना देकर समस्याओं का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। पांच अगस्त को लखनऊ में राज्य परिषद की एक बैठक होगी। समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण न होने पर सितंबर माह में विधानसभा का घेराव करने पर संगठन बाध्य
होगा। बैठक में जिलामंत्री आसाराम वर्मा, संगठनमंत्री राम लखन वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, आय-व्यय निरीक्षक अखिलेश प्रताप ¨सह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ¨सह, सुशीलकांत दुबे व संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे ।