कान्वेंट बच्चों से कम नहीं परिषदीय स्कूलों के छात्र
नगर पंचायत की ओर से चल रहे प्राथमिक विद्यालय में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया।...
उसहैत : नगर पंचायत की ओर से चल रहे प्राथमिक विद्यालय में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया। नगर पंचायत अध्यक्ष सैनरा वैश्य ने परिषदीय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कैंप लगाए जाने की जानकारी दी। अतिथि कवित्री सोनरूपा विशाल ने पौधरोपण किया।
सोनरूपा विशाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा उभारने का अवसर मिलता है। यह समर कैंप किसी जनप्रतिनिधि के ओर से कराया गया अविस्मणीय पहल के रूप में याद रखा जाएगा। चेयरमैन सैनरा वैश्य व उनके पति गौरव कुमार परिषदीय बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही हैं। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामबहादुर व्यथित, प्रवक्ता योगेंद्र पाल मौर्य ने बच्चों से संवाद किया। ओलंपिक संघ के अध्यक्ष व गूंज संस्था के सचिव राजन मेंहदीरत्ता, कृष्ण शर्मा, टिल्लन वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कुंवरसेन व आकिल खां ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। शिक्षक प्रवीन, डॉ. मनोज वाष्र्णेय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो दिखाकर जागरूक किया। मयंक गुप्ता, रामभजन, विनीत सोलंकी, सौरभ तिवारी, राजेश्वर पाठक, मुरली मनोहर आदि ने बच्चों को विभिन्न जानकारी दीं।