लखनऊ : धरने पर बैठे शिक्षामित्रों की तबीयत बिगड़ी, पूर्ण शिक्षक के वेतनमान की कर रहे मांग
लखनऊ । आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र असोसिएशन की ओर से 18 मई से धरने पर बैठे शिक्षामित्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है। बुधवार को रायबरेली की सुमन सिंह बेहोश हो गईं। इससे पहले उन्नाव की रेखा अवस्थी को उपचार के बाद उनके निवास भिजवाना पड़ा था। वह सोमवार को अनशन पर बैठी थीं।
असोसिएशन की अध्यक्षा उमा देवी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक 600 शिक्षामित्रों के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सुरक्षा के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाए। साथ ही आईटीई ऐक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत पूर्ण शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्ण शिक्षक का वेतनमान दिया जाए।