प्रतापगढ़ : हादसे में शिक्षक की गई जान, घायलों में मां-बेटा की हालत गंभीर होने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
संसू, प्रतापगढ़ : जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव के पास शनिवार को कार की टक्कर से टेंपो सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि नवजात समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा की हालत गंभीर होने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
बाघराय के राजापुर ¨बधन गांव निवासी संजीव मिश्र (40) पुत्र शिवकुमार मिश्र हरियाणा के फरीदाबाद में शिक्षक थे। वह किसी काम से जिला मुख्यालय आए थे। यहां से दोपहर टेंपो से घर जा रहे थे। उस टेंपो पर शकरदहा निवासी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला (74), जेठवारा के सराय इंद्रावत गांव निवासी सरिता देवी (28) पत्नी विजय कुमार भी सवार थी। सरिता अपने नवजात बेटे शिवा (18 दिन) का इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी।
रास्ते में नौबस्ता गांव के पास सामने से आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दिया, जिससे संजीव की मौत हो गई और सरिता, उसका बेटा शिवा, राजेंद्र घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद शिवा के साथ सरिता को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
संसू, प्रतापगढ़ : जेठवारा थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव के पास शनिवार को कार की टक्कर से टेंपो सवार शिक्षक की मौत हो गई, जबकि नवजात समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मां-बेटा की हालत गंभीर होने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
बाघराय के राजापुर ¨बधन गांव निवासी संजीव मिश्र (40) पुत्र शिवकुमार मिश्र हरियाणा के फरीदाबाद में शिक्षक थे। वह किसी काम से जिला मुख्यालय आए थे। यहां से दोपहर टेंपो से घर जा रहे थे। उस टेंपो पर शकरदहा निवासी राजेंद्र प्रसाद शुक्ला (74), जेठवारा के सराय इंद्रावत गांव निवासी सरिता देवी (28) पत्नी विजय कुमार भी सवार थी। सरिता अपने नवजात बेटे शिवा (18 दिन) का इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी। 1रास्ते में नौबस्ता गांव के पास सामने से आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दिया, जिससे संजीव की मौत हो गई और सरिता, उसका बेटा शिवा, राजेंद्र घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, यहां चिकित्सकों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद शिवा के साथ सरिता को इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।सड़क हादसे में घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज करते चिकित्सक।