शिक्षकों को बीएलओ बनाने पर विरोध ,सौंपा ज्ञापन
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय एससीएसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षकों से बीएलओ का काम कराने का...
महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय एससीएसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षकों से बीएलओ का काम कराने का कड़ा विरोध करते हुए सोमवार उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों से बीएलओ का काम न कराने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही इस संबंध में हस्तक्षेप करने की मांग की है। ऐसा न होने पर हाई कोर्ट जाने का एलान किया है। जैनेंद्र कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने प्राथमिक शिक्षकों की बीएलओ के रूप में ड्यूटी लगा दी है। इस दौरान ब्लाक संरक्षक कृष्ण कुमार गौड़, कोषाध्यक्ष शैलेश कुमार गोंड, मंत्री अनिरुद्ध कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, ¨मटू ,रामदुलारे, मिथिलेश अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।