शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेंगे ड्राप आउट बच्चे
बिजनौर : अब जिले में कोई बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जुलाइ...
बिजनौर : अब जिले में कोई बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग जुलाई माह में शिक्षा से वंचित बच्चों की जुलाई माह में तलाश कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा। विशेष अभियान में अधिकारी व शिक्षक ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करेंगे तथा उन्हें शिक्षित करने के लिए कैंपों में विशेष प्रशिक्षण देकर उनका स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल चलो अभियान के तहत हर साल रैली निकालकर व गोष्ठी कर छह से 14 वर्ष के बच्चों का नामांकन कराते है। अप्रैल व जुलाई माह में स्कूल चलो अभियान जोरशोर से चलाया जाता है। इसके बाद भी काफी बच्चे प्रारंभिक थोड़ी शिक्षा लेकर बीच में पढ़ाई छोड़ देते है। कुछ शुरू से ही प्रवेश नहीं लेते है। शिक्षा से वंचित ऐसे बच्चों की तलाश के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की टीम गांव गांव व शहर की कालोनियों में विशेष अभियान चलाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि अभियान में मिलने वाले ड्राप आउट बच्चों को पढ़ाई का विशेष प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें नजदीक के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में प्रवेश दिलाया जाएगा। ताकि सभी बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर अपना भविष्य में संवार पाएं। यह अभियान जिले में जुलाई माह से आरंभ किया जाएगा। अभियान की निगरानी वह स्वयं करेंगे। शिक्षा सभी का अधिकार है और सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।