इलाहाबाद : जांच अभी अधूरी, जून में नहीं होगा प्रधानाचार्यो का इंटरव्यू, अब यह इंटरव्यू जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त माह से होंगे
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र अशासकीय कालेजों के लिए प्रधानाचार्यो का साक्षात्कार अभी शुरू नहीं कर पा रहा है। चयन बोर्ड ने अंतिम सप्ताह से इंटरव्यू कराने की योजना जरूर बनाई थी लेकिन, अब तक सारी तैयारियां पूरी नहीं हो सकी हैं। अब यह साक्षात्कार जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त माह में होंगे। 1चयन बोर्ड के पुनर्गठन के बाद पहली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी। इसमें 2011 के प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातकों यानि पीजीटी-टीजीटी के साक्षात्कार के साथ ही अन्य अहम नियुक्तियों का एलान हुआ था। अफसरों ने पीजीटी-टीजीटी के कई विषयों का साक्षात्कार गुरुवार को पूरा कर लिया है। स्नातक शिक्षक संस्कृत व विज्ञान विषयों के संशोधित रिजल्ट के अनुसार इंटरव्यू 18 जून से होना है। बोर्ड प्रशासन ने 2013 संस्था प्रधान यानि प्रधानाचार्यो का साक्षात्कार जून के अंतिम सप्ताह में शुरू कराने का प्रस्ताव किया था। इसके लिए मंडलवार समितियों का गठन करके आवेदन पत्रों की जांच करने के भी निर्देश हुए। 599 पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं, इससे जांच का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है। इसीलिए इंटरव्यू में विलंब हो रहा है। अफसरों की मानें तो अब यह इंटरव्यू जुलाई के अंतिम सप्ताह या फिर अगस्त माह से होंगे। इसी तरह से 2011 संस्था प्रधान के 955 पदों के लिए भी चयन बोर्ड न्यायालय में पैरवी कर रहा है।