बस्ती : छह लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि की खुराक, वीडियो कांफ्रेसिंग
जागरण संवाददाता, बस्ती : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रशांत त्रिवेदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये योजनाओं की समीक्षा की। जुलाई से अगस्त तक नियमित चलने वाले अभियान की तैयारियां जानी। प्रमुख सचिव ने राष्ट्रीय कृमि मुफ्त दिवस,सघन दस्त पखवाड़ा,आयुष्मान भारत, स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम की सफलता के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा कृमि रोधी टेबलेट से वंचित न रहे। जिले में 6 लाख बच्चों को कृमि टेबलेट देने के लिए चिन्हित किया गया है।1कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में दिन में 11 से एक बजे तक समीक्षा हुई। प्रमुख सचिव ने आयुष्मान भारत की प्रगति जानी, कार्यक्रम में ढिलाई पर संबंधित को चेताया। कहा कि समय से दिए जा रहे कार्य को पूरा कर लाभार्थियों तक पहुंचाएं। 1मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएलएम कुशवाहा ने जानकारी दी कि परिषदीय विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को कृमि रोधी टेबलेट दी जाएगी। इसके अलावा 3 माह से 19 वर्ष तक बच्चों को आयरन की खुराक दी जाएगी।1 सीएमओ ने बताया कि अक्सर मनुष्य की आंतों में किसी न किसी प्रकार की कृमि पाई जाती हैं। यह विशेष रूप से छोटे बच्चों में मिट्टी वगैरह खाने से होती है। कृमिग्रस्त रोगी जो भी खाते हैं वह उनके अंग नहीं लगता है क्योंकि उनका खाया-पिया आंतों के कृमि चट कर जाते हैं और रोगी निस्तेज होने लगते हैं। 1कृमि रक्त चूसता है, रक्ताल्पता हो जाती है। जीभ पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। पेट में हल्की पीड़ा लगातार रह सकती है। शीत-पित्त उभर सकता है। छोटे-बड़े बच्चों में यह समस्या ज्यादा होती है। इस दौरान प्रभारी एसआइसी डा. राम प्रकाश, सीएमएस ओपेक चिकित्सालय कैली डा. सोमेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. सीके शाही, आरबीएसके प्रबंधक मनीष मिश्र, बीएसए अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बृज 1भूषण मौर्य, डीपीआरओ, डीपीओ मौजूद रहे।’ प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने तैयारियों पर दिए निर्देश1’ आयुष्मान भारत योजना की जानी प्रगति,अगस्त तक चलेगा अभियान