लखनऊ : उर्द शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी-सीएम
लखनऊ। टीईटी पास उर्दू अभ्यर्थियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता के बाद अल्टीमेटम दिया है कि 15 जुलाई तक चार हज़ार उर्दू शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया शुरू न हुई तो दोबारा से आन्दोलन करेंगे। हालांकि अभ्यर्थियों को सीएम से वार्ता के बाद आस जगी है। सीएम ने शुक्रवार को अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि रुकी हुई उर्दू शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू कर पूर्ण की जाएगी।
शुक्रवार की शाम उर्दू अभ्यर्थियों की ओर से साफिया फरीदी, जुबैर अहमद, सबाना परवीन, आलोक सिंह, रेनू अवस्थी और शाहिद खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। अभ्यर्थियों ने सीएम को बताया कि 15 दिसम्बर 2016 को सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए 16 हजार 460 पदों के लिए सहायक अध्यापक भर्ती का शासनादेश जारी किया था। जिसमें 12 हजार 460 बीटीसी तथा 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जानी थी। बीटीसी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्ति दे दी गई। जबकि उर्दू अभ्यर्थियों की भर्ती शासन ने रोक दी थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम से वार्ता के बाद 15 जुलाई तक इंतजार किया जाएगा। इसके बाद भी कुछ न हुआ तो पुन: आन्दोलन किया जाएगा।