अब ब्लैक नहीं स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ेंगे नौनिहाल
अब जल्द ही कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड पर पढ़ेंगे।...
जागरण संवाददाता, अब जल्द ही कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड पर पढ़ाई करते नजर आएंगे। बच्चों को रुचिकर ढंग से पढ़ाने व तकनीकी से रूबरू कराने के लिए शासन से नई पहल की जा रही है। स्मार्ट बोर्ड डिजिटल होगा, इसके कक्षा में लगने के बाद चॉक-डस्टर की खपत भी खत्म हो जाएगी। अगर गुरुजी कंप्यूटर पर बच्चों को संख्याओं का योग पढ़ाएंगे तो वो स्मार्ट बोर्ड पर दिखेगा। कंप्यूटर पर डिलीट करने से अंक स्मार्ट बोर्ड से भी गायब हो जाएंगे। हालांकि जुलाई से स्कूल खुलने पर इस व्यवस्था में बच्चों को पढ़ाए जाने पर विचार था लेकिन अभी उपकरणों की खरीद आदि में समय लगने के चलते कुछ समय बाद ये व्यवस्था चालू होगी। उम्मीद की जा रही है कि व्यवस्था लागू होने के बाद विद्यार्थी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।