बाराबंकी : लेखाधिकारी से मिले शिक्षक, लेखाधिकारी ने बताया, खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो रहा
संवादसूत्र, बाराबंकी: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरुवार को शिक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा से मिले। आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा।1महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मांगपत्र सौंपा गया। दिए गए मांगपत्र में उन्होंने कहा कि फार्म 16 की अशुद्धियों को शुद्ध किया जाए, महीने की पहली तारीख को वेतन दिया जाए, लेखापर्ची तत्काल उपलब्ध कराई जाए, जीपीएफ पासबुक का निर्माण करवाया जाए, सिटीजन चार्टर की तर्ज पर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण के लिए अधिकतम अवधि निर्धारित की जाए। 1 संगठन महामंत्री संतोष वर्मा ने बताया कि जीपीएफ पासबुक एवं समय से वेतन न प्राप्त होने के संबंध में लेखाधिकारी की ओर से बताया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से अपेक्षित सहयोग नहीं प्राप्त हो रहा है। इस पर शिक्षकों ने बीएसए के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि संगठन की आगामी 14 जुलाई को बैठक में मांगपत्र पर कार्रवाई न होने की स्थिति में अग्रिम रणनीति पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। 1सुनील कुमार ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से बाहरी व्यक्तियों आदि का दखल समाप्त किया जाए। प्रत्येक माह शिक्षकों को कम्प्यूटराइज्ड सैलरी स्लिप उपलब्ध कराई जाए। क्योंकि शिक्षक प्रतिमाह प्राप्त होने वाले वेतन के विवरण से अंजान रहते हैं। जिससे उनको माह जनवरी, फरवरी में आयकर आगणन प्रपत्र भरने में अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। कई विभागों में सैलरी स्लिप देने की व्यवस्था भी संचालित है। भविष्य निधि पासबुक का निर्माण कार्ययोजना बनाकर निर्धारित अवधि में पूर्ण कराया जाए। 1भविष्य निधि पासबुक के अभाव में शिक्षकों के भविष्य निधि के लेखाजोखा का रखरखाव सुचारु रूप से पारदर्शिता के साथ नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर की कार्रवाई पूर्ण कराकर अधिकतम छह माह के अंदर भविष्य निधि पासबुक निर्माण की कार्रवाई पूर्ण की जाए। 1इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मिश्र, महामंत्री संतोष वर्मा, संगठन मंत्री पवन शंकर, संयुक्त मंत्री शिवशरण, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मंत्री मो. इकबाल, सर्वजीत सिंह, मो. परवेज, अरूण वर्मा, सुभाष तिवारी, गंगाशरण, राजीव श्रीवास्तव, सुशील कुमार यादव, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।