महराजगंज : जीवन में विकास के लिए स्काउटिंग महत्वपूर्ण
जागरण संवाददाता,घुघली, महराजगंज: उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय के तत्वावधान में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड जांच शिविर का शुभारंभ सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खंडी चौरा में स्काउट ध्वजारोहण के साथ किया गया। शिविर में महराजगंज, गोरखपुर एवं देवरिया जनपदों के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। शिविर का शुभारंभ जिला सचिव संजय मिश्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता जनार्दन प्रसाद गुप्त ने कहा कि जीवन में विकास एवं प्रगति के लिए शिक्षा का अमूल्य योगदान है, जब कि स्काउटिंग शिक्षित व्यक्ति में विवेक पैदा करती है और समाज में उपयोगी बनकर प्रतिष्ठित करती है। राष्ट्रीय प्रशिक्षक हरिचंद्र श्रीवास्तव ने समाजिक कार्यो की ओर रुझान एवं रुचि पैदा होने पर धीरे धीरे हम स्काउटिंग के मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। 1शिविर में एके. तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन में दारोगा द्विवेदी लीडर ट्रेनर स्काउट तथा इसरत सिद्दीकी लीडर ट्रेनर गाइड तथा सप्तम मंडल गोरखपुर के सहायक प्रादेशिक संघटन कमिश्नर रविन्द्र कौर सोखी ने प्रतिभागियों के परीक्षा का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त उमेश कुमार गुप्त, संगठन कमिश्नर रामनरायन खरवार, पूर्व निदेशक भारत स्काउट गाइड हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, दीनदयाल शर्मा, शशांक गुप्त, अजय सैनी, वरेश कुमार, अश्वनी तिवारी, सोनू नायक आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते दारोगा द्विवेदी ’ जागरण’>>शिविर में तीन जिलों के स्काउट-गाइड ले रहे हैं हिस्सा1’>>पांच दिनों तक चलेगा राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड शिविर