बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए खुद को तैयार करें शिक्षक
विशुनपुरा स्थित एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत गुरुवार को हुई। संस्थापक जेपी तिवारी ने औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि ब'चों के भीतर मौजूद प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों को पहले खुद को तैयार करना होगा।...
बस्ती: विशुनपुरा स्थित एसजेपी इंटरनेशनल स्कूल में छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत गुरुवार को हुई। संस्थापक जेपी तिवारी ने औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि बच्चों के भीतर मौजूद प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों को पहले खुद को तैयार करना होगा। पुस्तकीय ज्ञान के साथ ही बच्चों को ऐसे अवसर उपलब्ध कराने होंगे, जिसके माध्यम से उनको निखारा जा सके। शिक्षकों के आचरण का बच्चों पर सीधा प्रभाव पड़ता है। निदेशक एमडी ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को शिक्षण के दौरान बेहतर संवाद स्थापित करने, मानसिक तनाव से मुक्ति, संसाधनों के बेहतर प्रयोग, निर्धारित समय में पाठयक्रम को प्रभावी तौर पर पूरा करना सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस दौरान शिक्षण क्षेत्र से जुड़े कई लोगों के सहयोग से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जिससे आगामी दिनों में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके। प्रधानाचार्य हरिओम शरण, डीके त्रिपाठी, माया मिश्रा, शकीना बानो, सनोवर फातिमा, वंदना तिवारी, रानी शुक्ला, प्रचेता मिश्र, बिरजू ओराव, कंचन शुक्ला, भूपेंद्र, अनिल आदि मौजूद रहे।