इलाहाबाद : एक महीने के ग्रीष्म अवकाश के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट दो जुलाई को खुलेगा
संवाददाता, इलाहाबाद : एक महीने के ग्रीष्म अवकाश के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट दो जुलाई को खुलेगा। अदालतें नए रोस्टर के अनुसार बैठेंगी। अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश में आपराधिक व सिविल के आवश्यक मामलों की सुनवाई की व्यवस्था की गई थी। करीब छह अदालतें विभिन्न मामलों पर सुनवाई कर रही थीं। हालांकि सेवानिवृत्ति के चलते जजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। 48 जजों की नियुक्ति का प्रस्ताव हाईकोर्ट की कोलेजियम ने शीर्ष कोर्ट व केंद्र और राज्य सरकार को भेजा है। अभी तक जजों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जजों की कमी से मुकदमों की सुनवाई में देरी हो सकती है।