बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं को योग से जोड़ने की पहल
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से बीटीसी व डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु...
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से बीटीसी व डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को योग से जोड़ने की पहल होगी। विश्व योग दिवस पर प्रशिक्षु संस्थान में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा उसकी महत्ता को जानेंगे।
योग से व्यक्ति का शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक, आध्यात्मिक तथा मानवीय विकास होता है। प्रशिक्षुओं को इसका लाभ दिलाने तथा उसकी महत्ता की जानकारी देने के लिए संस्थान प्रबंधन ने इस बार सामूहिक कार्यक्रम की व्यवस्था बनाई है। व्यवस्था के तहत शिक्षक-प्रशिक्षक व प्रशिक्षु शिक्षक एक साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। योग में उन्हीं प्रशिक्षु शिक्षकों को शामिल किया जाए जो इसमें प्रतिभाग की इच्छा रखते हों। सामूहिक योगासन प्रशिक्षित योग शिक्षक की देखरेख में कराया जाए। मौसम की अनुकुलता का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम न्यूनतम 20 व अधिकतम 45 मिनट का रखा जाए। योग के लिए चटाई, दरी व चादर की उचित व्यवस्था की जाए। सूक्ष्मयोग, आसन व प्राणायाम पर जोर दिया जाए।
-----------
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में योग दिवस पर योग से संबंधित भाषण, वाद-विवाद, रंगोली तथा पें¨टग आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त सेवारत शिक्षकों को योग दिवस पर सम्मानित भी किया जाएगा।
----------------
स्वास्थ्य की ²ष्टि से लाभदायक होगा कार्यक्रम : वरिष्ठ प्रवक्ता
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि योग का कार्यक्रम स्वास्थ्य की ²ष्टि सके लाभदायक सिद्ध होगा। एक तरफ जहां प्रशिक्षु शिक्षक स्वस्थ रहेंगे, वहीं समाज को भी इसका लाभ मिल सकेगा।