इलाहाबाद : मदरसों के छात्रों का टेक्नोक्रेट बनना अब हुआ आसान, मदरसा वसीअतुल उलूम में संचालित हैं आइटीआइ के कोर्स
इलाहाबाद : मदरसे अब महज दीनी तालीम तक ही सीमित नहीं हैं। यहां पर कुरान हदीस के प्रारंभिक पाठ के साथ सांसारिक शिक्षा भी तेजी से बढ़ रही है। दीनी मकतबों में छात्र-छात्रएं आइटीआइ व अन्य तकनीकी में दाखिला ले सकते हैं। बख्शी बाजार स्थित मदरसा वसीअतुल उलूम में वर्तमान में आइटीआइ के दो कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल एवं कंप्यूटर ऑपरेटिंग प्रिंटिंग असिस्टेंट (कोपा) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत यहां ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स एवं टिपल सी और पर्सनालिटी डेवलपमेंट सरीखे रोजगारपरक कोर्स शामिल हैं। 1मदरसों से तकनीकी शिक्षा अब आसान हो गई है। यहां पर अध्ययन कर सांसारिक शिक्षा प्राप्त छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकेंगे। दीनी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध मदरसा वसीअतुल उलूम में तकनीकी कोर्स का विस्तार किया गया है। यहां पर वर्तमान में छात्र-छात्रएं आइटीआइ के पाठयक्रमों में दाखिला ले सकते हैं। मदरसा में दाखिले एवं डिग्री राज्य व्यावसायिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी आइटीआइ के दोनों प्रमुख पाठयक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के सचिव डॉक्टर अहमद मकीन का कहना है कि सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत मदरसों में तकनीकी शिक्षा से जोड़ा गया है।