मतदाता पुनरीक्षण में प्रशिक्षित हुए बीएलओ
तहसील सभागार में बुधवार को दो दिवसीय संक्षिप्त पुनरीक्षण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने की।...
महराजगंज: स्थानीय तहसील सभागार में बुधवार को दो दिवसीय संक्षिप्त पुनरीक्षण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम ने की। बैठक में उपस्थित बूथ लेवल आफिसर एवं सुपरवाइजर को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी उदयभान ¨सह ने कहा की एक जून से लेकर 30 जून तक डोर टू डोर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य होगा। जिसमें एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में मतदाता सूची में शामिल ऐसे मतदाता जो गांव से बाहर आते हैं अथवा उनकी मृत्यु हो गई है ऐसे नाम सूची से हटा दिए जाएं। सभी दिव्यांगजन के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से ऊपर हो चुकी है। इनके जीवित होने के प्रमाण के लिए डोर टू डोर जांच जरूरी है। इस अवसर पर तहसीलदार नरेश चंद्र, नायब तहसीलदार प्रदुम कुमार पटेल, सभी लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोजगार सेवक व शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल रहे।