आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिला मानदेय
मालवीय अध्यापक आवास गृह पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की बैठक हुई।...
बदायूं : मालवीय अध्यापक आवास गृह पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा की बैठक हुई। मानदेय न दिए जाने के संबंध में चर्चा की। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जबरन काम कराया जा रहा। मानदेय न मिलने से वह आर्थिक तौर पर परेशान रहती हैं। कहा कि सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दस हजार रुपये करने की घोषणा तो कई बार हो चुकी है, लेकिन शासनादेश जारी नहीं किया गया है। रामनरेश गौतम ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल उपाध्यक्ष ऋषिपाल ¨सह व जिला संरक्षक अकरम सलमानी ने एकजुट रहने का आह्वान किया। शोभा वर्मा, महेश कुमारी, कुमकुम जौहरी, कृष्णा कुमारी, मोहिनी, अनीता, विमलेश, मनोज जौहरी, उर्मिला कश्यप उपस्थित रहे।