गोरखपुर : अपने मूल विद्यालय पर जाएंगे शिक्षामित्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जनपद के करीब तीन हजार शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालयों पर भेजे जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन शिक्षामित्रों को इससे काफी फायदा मिलेगा, जिन्हें अपने घरों से दूर जाना पड़ता है। 1शिक्षामित्रों का समायोजन होने पर कई शिक्षामित्रों को दूर के विद्यालयों पर तैनात कर दिया गया, लेकिन समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र मूल विद्यालय पर वापस नहीं आ सके। मानदेय कम हो जाने के कारण दूर जाना उनके लिए आसान नहीं रहा। 1इस समस्या से पीड़ित कई शिक्षामित्र मूल विद्यालय पर वापस जाने की अनुमति मांग रहे थे। शुक्रवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने विकल्प के आधार पर मूल विद्यालय पर वापस भेजे जाने की मांग की थी। बीएसए बीएन सिंह ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय पर भेजें। 1जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय व शासन के पत्र के आधार पर सभी शिक्षामित्र जो समायोजन के बाद दूसरे विद्यालय में कार्य कर रहे हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके मूल विद्यालय पर वापस करने का आदेश जारी किया गया है।