इलाहाबाद : दागी शिक्षकों ने जांची पीसीएस परीक्षा की कापियां!, लोकसेवा आयोग की गलतियों का खमियाजा भुगतेंगे अभ्यर्थी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस परीक्षा 2015 समेत उप्र लोक सेवा आयोग से हुई अन्य परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं कई दागी शिक्षकों ने जांची। भर्तियों की जांच कर रहे सीबीआइ अफसरों के हाथ जो सुबूत लगे उसे मानें तो जिन दागी शिक्षकों को अपने विश्वविद्यालय में भी प्रश्न पत्र बनाने और कापियां जांचने को नहीं दिया गया उप्र लोक सेवा आयोग ने उन्हें विशेषज्ञ परीक्षक के तौर पर रखा। इन दागी शिक्षकों को बतौर परीक्षक बनाने के पीछे आयोग में किसकी भूमिका है सीबीआइ अफसर उसकी तलाश में जुट गए हैं।1आयोग से पांच साल के दौरान हुई सभी भर्तियों की जांच में सीबीआइ को केवल एक ही परीक्षा यानी पीसीएस 2015 में ही भारी अनियमितता मिल रही है। अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ी के अब तक कई सबूत जुटा चुके जांच अधिकारियों को पिछले दिनों एक और बड़ी जानकारी आयोग कर्मियों से ही मिली। पता चला है कि पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल में सामान्य अध्ययन, सामान्य हंिदूी तथा निबंध को मिलाकर कुल 57 विषयों में से लगभग 34 विषय ऐसे हैं जिनमें आयोग ने बार-बार एक ही विषय विशेषज्ञ को बुलाया। इनमें कई शिक्षक ऐसे थे जिन्हें उनके विश्वविद्यालयों में भी न तो प्रश्न पत्र बनाने दिया गया न ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के काम में लगाया गया। सीबीआइ को पता चला कि ऐसे दागी शिक्षकों से पीसीएस परीक्षा 2015 व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनवाने के लिए एक सदस्य ने आपत्ति की थी। जिसे आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल यादव समेत अन्य सदस्यों ने दरकिनार किया। सीबीआइ को यह भी जानकारी मिली है कि सीधी भर्ती से होने वाली परीक्षाओं में अवर अभियंता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व प्रवक्ता के स्क्रीनिंग टेस्ट में भी वही विशेषज्ञ रखे गए जो पीसीएस परीक्षा के लिए थे।1सीबीआइ अधिकारियों ने अपने सूत्रों से यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि दागी शिक्षकों को बतौर परीक्षक रखने के पीछे आखिर कौन से कारण थे और इसमें किसकी भूमिका अधिक रही। ऐसे पूर्व अधिकारियों व दागी शिक्षकों से भी पूछताछ जल्द हो सकती है। 1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : पीसीएस परीक्षा 2015 समेत उप्र लोक सेवा आयोग से हुई अन्य परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं कई दागी शिक्षकों ने जांची। भर्तियों की जांच कर रहे सीबीआइ अफसरों के हाथ जो सुबूत लगे उसे मानें तो जिन दागी शिक्षकों को अपने विश्वविद्यालय में भी प्रश्न पत्र बनाने और कापियां जांचने को नहीं दिया गया उप्र लोक सेवा आयोग ने उन्हें विशेषज्ञ परीक्षक के तौर पर रखा। इन दागी शिक्षकों को बतौर परीक्षक बनाने के पीछे आयोग में किसकी भूमिका है सीबीआइ अफसर उसकी तलाश में जुट गए हैं।1आयोग से पांच साल के दौरान हुई सभी भर्तियों की जांच में सीबीआइ को केवल एक ही परीक्षा यानी पीसीएस 2015 में ही भारी अनियमितता मिल रही है। अभ्यर्थियों के चयन में गड़बड़ी के अब तक कई सबूत जुटा चुके जांच अधिकारियों को पिछले दिनों एक और बड़ी जानकारी आयोग कर्मियों से ही मिली। पता चला है कि पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल यादव के कार्यकाल में सामान्य अध्ययन, सामान्य हंिदूी तथा निबंध को मिलाकर कुल 57 विषयों में से लगभग 34 विषय ऐसे हैं जिनमें आयोग ने बार-बार एक ही विषय विशेषज्ञ को बुलाया। इनमें कई शिक्षक ऐसे थे जिन्हें उनके विश्वविद्यालयों में भी न तो प्रश्न पत्र बनाने दिया गया न ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के काम में लगाया गया। सीबीआइ को पता चला कि ऐसे दागी शिक्षकों से पीसीएस परीक्षा 2015 व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनवाने के लिए एक सदस्य ने आपत्ति की थी। जिसे आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. अनिल यादव समेत अन्य सदस्यों ने दरकिनार किया। सीबीआइ को यह भी जानकारी मिली है कि सीधी भर्ती से होने वाली परीक्षाओं में अवर अभियंता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी व प्रवक्ता के स्क्रीनिंग टेस्ट में भी वही विशेषज्ञ रखे गए जो पीसीएस परीक्षा के लिए थे।1सीबीआइ अधिकारियों ने अपने सूत्रों से यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि दागी शिक्षकों को बतौर परीक्षक रखने के पीछे आखिर कौन से कारण थे और इसमें किसकी भूमिका अधिक रही। ऐसे पूर्व अधिकारियों व दागी शिक्षकों से भी पूछताछ जल्द हो सकती है। 1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उप्र लोक सेवा आयोग से होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 और पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2017 उन अभ्यर्थियों के लिए आखिरी अवसर है जो 40 साल पार होने की सीमा रेखा पर हैं। आयोग की गलतियों और लेटलतीफी ने इन अभ्यर्थियों के सामने चिंता की लकीर भी खींच दी है कि इस परीक्षा में असफल रहे तो उनका क्या होगा। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होने का ऐसे अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल रहा और पीसीएस 2017 की मुख्य परीक्षा में काफी विलंब हो चुका है। आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे हैं जिन्होंने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2016 में आवेदन किया था। 40 साल की अधिकतम आयु सीमा पर खड़े तमाम अभ्यर्थियों को कोर्ट में याची न बन पाने के कारण एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा है, जबकि पीसीएस 2017 परीक्षा भी उनके लिए अंतिम अवसर है। यानी ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और पीसीएस 2017 भविष्य बनाने के लिए आखिरी अवसर होगा। यह दोनों ही परीक्षाएं आयोग की गलतियों का शिकार हुईं। इसका खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना होगा।