गैर मान्यता स्कूलाेें के संचालकों ने रोकी हमसफर
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संंचालकों ने हमसफर एक्सप्रेस रोकी
हिन्दुस्तान टीम, सिद्धार्थनगर । गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों ने स्कूलों को बंद कराने व उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को 10 मिनट तक रोक कर सरकार विरोधी नारे लगाए।
सुबह 9.45 पर पहुंची हमसफर को रोकने के लिए भारी संख्या में गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालक मौजूद रहे। नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही बावजूद इसके वह लोग ट्रेन को लगभग 10 मिनट तक रोकने में कामयाब रहे। राष्ट्रीय स्वरोजगार महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रोकी गई ट्रेन को आगे बढ़ने देने के लिए वह लोग ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे।
एसएस कार्यालय पर कुछ लोग धरना पर बैठ कर स्टेशन मास्टर को बुलाने की मांग करने लगे। स्टेशन मास्टर जीएन त्रिपाठी के आने पर उन्हें प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजने के बाद धरना समाप्त किया व ट्रेन को आगे जाने दिया। राष्ट्रीय स्वरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोस्वामी गौरव भारती ने कहा कि सरकार गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करा कर अन्याय कर रही है। उसकी मंशा है कि गरीब के बच्चे न पढ़े सिर्फ अमीर लोग ही शिक्षित बनें।
ट्रेन रोकने वालों पर दर्ज होगा केस
नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन रोकने वालों पर जांच कर केस दर्ज कराया जाएगा। ट्रेन को रोकना अपराध की श्रेणी में आता है।
रवि कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ