स्कूलों में समय से पाठ्य पुस्तक न पहुंचने पर डीएम नाराज
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक समय से उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताते हुए जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।...
महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक समय से उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताते हुए जल्द आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि दो जुलाई से विद्यालय खुल रहे हैं। इससे पूर्व ही विद्यालयों की साफ-सफाई करा दिया जाए, जिससे विद्यालय खुलते ही शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित किया जा सके। गंदगी के कारण बच्चे बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें। बैग और ड्रेस वितरण की प्रक्रिया स्कूल खुलते ही शुरू कर दी जाए, जिससे सभी बच्चों तक बैग व ड्रेस पहुंच जाए। ड्रेस के कपड़े के गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। डीएम ने पुस्तकों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जनपद से ब्लाक, एमपीआरसी तथा विद्यालयों तक पुस्तकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि पुस्तकों के सत्यापन करने के लिए टीम गठित कर ली जाए, इसमें डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित दो अधिकारी को शामिल किया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि किताबों के सत्यापन व ढुलाई की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। विद्यालयों की साफ सफाई के लिए पत्र जारी दिशा निर्देश दिया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतिभान वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. क्षमा शंकर पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।