डिप्टी सीएम व माध्यमिक-उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ कोर्ट में परिवाद
सीतामढ़ी : मां सीता के जन्म पर विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ शनिवार को बिहार की सीतामढ़ी कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल कर उपमुख्यमंत्री को आरोपित किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ज्योति कुमारी के पास भेज दिया है। वहां इस मामले में आठ जून को सुनवाई होगी।
अधिवक्ता ठाकुर चंदन कुमार सिंह ने परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि मथुरा में किसी स्थान पर दिनेश शर्मा ने एक जून को सार्वजनिक रूप से जगत जननी मां जानकी (सीता) के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि सीता जी का जन्म घड़े से हुआ। उस समय टेस्ट ट्यूब बेबी नहीं था, लेकिन इस प्रकार का कोई न कोई प्रोजेक्ट रहा होगा।