शिक्षामित्र पदयात्रा का गजरौला में स्वागत
गजरौला : शिक्षामित्रों को आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक शोषण से मुक्त कराने एवं संविदा कानून प...
गजरौला : शिक्षामित्रों को आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक शोषण से मुक्त कराने एवं संविदा कानून पर पुनर्विचार करने के लिए पदयात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान दल मंगलवार को गजरौला पहुंचा। यहां स्थानीय साथियों ने एमडीए कालोनी के सामने स्वागत किया। पद यात्रा लखनऊ से दिल्ली जा रही है।
शिक्षामित्रों को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक शोषण से निजात दिलाने के लिए चार सदस्यों का दल लखनऊ से दिल्ली पैदल यात्रा के लिए निकला है। छह जून को लखनऊ विधानसभा के पास से चले सभी सदस्य मंगलवार दोपहर को गजरौला पहुंचे। यहां क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने उनका स्वागत किया। गढ़मुक्तेश्वर में उनका रात्रि विश्राम होगा। यात्रा एवं हस्ताक्षर अभियान के बैनर के साथ 17 दिवसीय पदयात्रा की हिम्मत दिखाई सीतापुर के धर्मेंद्र पांडेय, बागपत के सचिन शर्मा क्रांति, मऊ के दीप नरायण, शिवदान चौहान ने।
साथियों के हितों की रक्षा को कड़ी धूप से बेपरवाह होकर ये शिक्षामित्र 23 जून को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि साथी दीप नाराण की रास्ते में तबीयत खराब हो गई तो अमरोहा जिला प्रशासन ने एम्बुलेंस की मांग की गई, लेकिन डीएम के स्टैनो ने एम्बुलेंस देने से इंकार कर दिया। एमडीए कालोनी में स्वागत के दौरान संजीव चौहान, छविदत्त शर्मा, हेमंत शर्मा, श्याम ¨सह, विवेक त्यागी, सुधीर शर्मा, सचिन गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, कमल ¨सह, भोपाल, चतेंद्र ¨सह, प्रीतम ¨सह,अनिल ¨सह आदि मौजूद रहे।