बीएड और टीईटी अभ्यर्थियों की कमेटी गठित
अंबेडकरनगर : सरकार ने बीएड टीईटी 2011 की समस्याओं के समाधान के लिए तीन सदस्यीय एक उच्...
अंबेडकरनगर : सरकार ने बीएड टीईटी 2011 की समस्याओं के समाधान के लिए तीन सदस्यीय एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इसकी रिपोर्ट दो माह में प्रमुख सचिव न्याय एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सरकार को सौंपेगें। उक्त बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों के प्रति गंभीर नहीं है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टीईटी बेरोजगार दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। इस बीच सरकारों ने कुछ नहीं दिया। सपा हो या फिर भाजपा दोनों सरकारों ने वादाखिलाफी की है। प्रदेश सरकार टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का खमियाजा टीईटी बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के दूसरे गुट के जिलाध्यक्ष दिनेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष ने भी सरकार को हमला करते हुए कहा कि टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याओं से सरकार वाकिफ नहीं है। इससे आए दिन समस्या गंभीर होती जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब सरकार कमेटी की रिपोर्ट के पश्चत क्या निर्णय लेती है, इसका इंतजार सभी टीईटी अभ्यर्थियों को है। बैठक में अशोक कुमार यादव, अवधेश कुमार, गरिमा, प्रीति त्रिपाठी, विनोद वर्मा, प्रमोद वर्मा, परशुराम, मंगेश, अनुराधा, रवीेंद्र, अजय, अनुराग आदि मौजूद रहे