इलाहाबाद : नई वेबसाइट पर लिए जाएंगे संयुक्त भर्ती परीक्षा के आवेदन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक के पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आयोग शीघ्र ही नई वेबसाइट लांच करने जा रहा है। उसी नई वेबसाइट पर आवेदन लिए जाएंगे। आयोग ने जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक के पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए छह जून से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2018 थी। अभ्यर्थियों को आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर करना था। आयोग का कहना है कि शीघ्र ही नई वेबसाइट तैयार की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन उसी वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे।राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक के पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। आयोग शीघ्र ही नई वेबसाइट लांच करने जा रहा है। उसी नई वेबसाइट पर आवेदन लिए जाएंगे। आयोग ने जूनियर हंिदूी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हंिदूी ट्रांसलेटर और हंिदूी प्राध्यापक के पदों पर संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए छह जून से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून 2018 थी। अभ्यर्थियों को आवेदन कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर करना था। आयोग का कहना है कि शीघ्र ही नई वेबसाइट तैयार की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन उसी वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे।