मुरादाबाद : शिक्षक भर्ती घोटाला, परिणाम से पहले भरा आवेदन, बन गए मास्साब
जासं, मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और प्रकरण सामने आया है। एसडीएम की ओर से जब्त शिक्षक भर्ती की 40 फाइलों में 32 शिक्षकों ने बीटीसी का परिणाम आने से पहले ही ऑनलाइन आवेदन में अंक भर दिए। इन अभ्यर्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक आए थे। इसके लिए इन्होंने दोबारा परीक्षा दी। इसका परिणाम 15 सितंबर 2015 को आना था, जबकि इन लोगों ने इसमें खुद को पास मानते हुए आवेदन के लिए पंजीयन छह सितंबर को कर दिया। चालान जमा करने के बाद 10 सितंबर 2015 को आवेदन पूर्ण कर दिया, जबकि इन्हें तब तक पता ही नहीं था कि वे पास होंगे या फेल। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने भी इनकी बीटीसी पास की तारीख वही मानी जिस दिन दूसरा परिणाम आया।
जासं, मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और प्रकरण सामने आया है। एसडीएम की ओर से जब्त शिक्षक भर्ती की 40 फाइलों में 32 शिक्षकों ने बीटीसी का परिणाम आने से पहले ही ऑनलाइन आवेदन में अंक भर दिए। इन अभ्यर्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक आए थे। इसके लिए इन्होंने दोबारा परीक्षा दी। इसका परिणाम 15 सितंबर 2015 को आना था, जबकि इन लोगों ने इसमें खुद को पास मानते हुए आवेदन के लिए पंजीयन छह सितंबर को कर दिया। चालान जमा करने के बाद 10 सितंबर 2015 को आवेदन पूर्ण कर दिया, जबकि इन्हें तब तक पता ही नहीं था कि वे पास होंगे या फेल। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने भी इनकी बीटीसी पास की तारीख वही मानी जिस दिन दूसरा परिणाम आया।