इलाहाबाद : योग दिवस पर आज स्कूल कॉलेजों में जुटेंगे शिक्षक-छात्र
इलाहाबाद : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को नगर के स्कूल कॉलेजों में विशेष आयोजन किए जाएंगे। योग के विभिन्न आसनों को रेखांकित करते हुए इस विशेष आयोजन में शिक्षक और छात्र-छात्रएं भाग लेंगे। सभी शिक्षण प्रांगण में पहुंचकर योग के माध्यम से शरीर के साथ मन-मस्तिष्क के संतुलन का अभ्यास करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा के अनुसार, माध्यमिक विद्यालयों को अपने स्तर पर योग दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों का एक संयुक्त कार्यक्रम मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में सुबह छह बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों पांच हजार छात्र छात्रएं भाग लेंगे। नगर खंड शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने बताया कि स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रमुख बेसिक एवं उच्च बेसिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल होंगे। पतंजलि ऋषिकुल में योग दिवस का शुभारंभ सुबह सात बजे होगा। ज्वाला देवी इंटर कालेज सिविल लाइंस कार्यक्रम सुबह पांच बजे शुरू होगा। हमीदिया गल्र्स डिग्री कालेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम सुबह सात बजे शुरू होगा ।