गोरखपुर : स्कूल खुलते ही उपलब्ध होंगी किताबें: बीएसए
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्कूल खुलते ही किताबें मिल सकेंगी। मंगलवार तक करीब छह लाख 36 हजार किताबें गोरखपुर आ चुकी हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला समिति ने शासन द्वारा भेजी गई किताबों का नमूना किताब से मिलान कर सत्यापन कर लिया है। किताबें 13 जून से बीआरसी केंद्रों को भेजी जाएंगी, जहां से स्कूल खुलते ही बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाएंगी।1हर साल जुलाई व अगस्त महीने में किताबों की आपूर्ति होती है लेकिन इस साल जून महीने में ही किताब मिल चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि शेष किताबें भी 25 जून तक पहुंच जाएंगी। इस बार किताबों के पेज आदि पहले से बेहतर हैं, जो बच्चों को भी आकर्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि समय से किताबों का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्कूल खुलते ही किताबें मिल सकेंगी। मंगलवार तक करीब छह लाख 36 हजार किताबें गोरखपुर आ चुकी हैं और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जिला समिति ने शासन द्वारा भेजी गई किताबों का नमूना किताब से मिलान कर सत्यापन कर लिया है। किताबें 13 जून से बीआरसी केंद्रों को भेजी जाएंगी, जहां से स्कूल खुलते ही बच्चों को किताबें मुहैया करा दी जाएंगी।1हर साल जुलाई व अगस्त महीने में किताबों की आपूर्ति होती है लेकिन इस साल जून महीने में ही किताब मिल चुकी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि शेष किताबें भी 25 जून तक पहुंच जाएंगी। इस बार किताबों के पेज आदि पहले से बेहतर हैं, जो बच्चों को भी आकर्षित करेंगे। उन्होंने बताया कि समय से किताबों का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।पुस्तकों का सत्यापन करने पहुंची टीमकिस विषय की कितनी किताबें1कलरव-1 463051कलरव-2 515521जिनतारा-2 465521जिनतारा-3 464481कलरव-3 514481संस्कृत-3 514481हमारा परिवेश-3 464481कलरव-4 468961हमारा परिवेश-4 403501मंजरी-6 424341खेल एवं स्वास्थ्य 106581पृथ्वी और हमारा जीवन-6 424341कृषि विज्ञान-6 169741हमारा इतिहास-6 127501मंजरी-8 389201महान व्यक्तित्व-8 19201विज्ञान-8 43420