छह बीएलओ अनुपस्थित, वेतन रोकने का निर्देश
जासं, चंदौली : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में रविवार को सैयदराजा विस क्षेत्र के छह बीएलओ अनुप...
जासं, चंदौली : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में रविवार को सैयदराजा विस क्षेत्र के छह बीएलओ अनुपस्थित मिले। उनका वेतन रोकने के साथ डीएम नवनीत ¨सह चहल ने बीएसए को जांच का निर्देश दिया है। जांच में गड़बड़ी उजागर हुई तो उनके खिलाफ एफआइआर होगी।
रविवार से बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता सूची पढ़कर सुनानी है। इसमें जिसका नाम गड़बड़ अंकित है उसे सुधारना, 18 वर्ष आयु होने पर सूची में नाम शामिल करना और जिस मतदाता का नाम सूची में दो स्थानों पर दर्ज है उसे हटाया जाना है। यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा। अभियान के तहत एक-एक गांव की सूची को सुधार करना और नए, छूटे मतदाताओं को सूची में शामिल करना है। रविवार को बीएलओ की कार्यशैली देखने के लिए तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने 60 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें सैयदराजा क्षेत्र के छह बीएलओ अनुपस्थित मिले। बीएलओ से संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। तहसीलदार ने कार्रवाई को डीएम को रिपोर्ट भेज दी। डीएम ने सभी का वेतन रोक दिया वहीं जांच का आदेश दिया। तहसीलदार ने कहा गायब रहने का कारण स्पष्ट नहीं रहा तो प्राथमिकी दर्ज होगी।