स्कूल खुलने से पूर्व शैक्षिक माहौल बनाएगा महकमा
प्रतापगढ़ में स्कूल खुलने से पूर्व शैक्षित माहौल को शिक्षा विभाग बनाएगा। विद्यालयों की रंगाई और पोताई के साथ ही विद्यालय को स्वच्छ रखने की कवायद होगी।...
इलाहाबाद : प्रतापगढ़ जिले के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के खुलने से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग शैक्षिक माहौल तैयार करेगा। इसके लिए स्कूलों की रंगाई पोताई के साथ ही स्कूल परिसर को साफ सुथरा करना होगा। नवागत बीएसए ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी मानीट¨रग करने का निर्देश दिया है। उन्होंनें कहा है कि वह अपने-अपने विकास खंड के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को ग्रीष्मावकाश से खुलने से पूर्व रंगाई-पोताई व विद्यालय परिसर को पूर्णतया स्वच्छ व आकर्षक बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे जुलाई माह में शैक्षिक वातावरण तैयार हो सके। इस बार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में ही स्कूली छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म, निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें, स्कूली बैग व जूता मोजा का भी वितरण हरहाल में करने की योजना है। शासन स्तर से भी इसकी तैयारी चल रही है। जिले में निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें प्राप्त हो चुकी हैं। यूनीफार्म के लिए धन विद्यालयों के खाते में भेजा जा चुका है। अधिकांश विद्यालयों के बच्चों की नाप भी कराई जा चुकी है, जिससे जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बच्चों को यूनीफार्म मिल सके। इसके साथ ही स्कूली बैग व जूते मोजे की उपलब्धता को लेकर तैयारी कर ली गई है। इसके साथ ही शैक्षिक सत्र 2018 के आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नांकन करने के बाद एक अभियान के तहत बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा