गोण्डा : आठ खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस, कार्यवाही की चेतावनी, मानव संपदा प्रबंधन प्रणाली पर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की डाटा एंट्री न करने का मामला
संसू, गोंडा: मानव संपदा प्रबंधन प्रणाली पर 883 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की डाटा एंट्री न करने में आठ खंड शिक्षा अधिकारी फंस गए हैं। कई बार लिखित व मौखिक निर्देश के बाद भी पोर्टल पर सूचना अपलोड न करने पर बीएसए से सख्त रुख अपनाया है। बीईओ को नोटिस भेजकर कार्रवाई की संस्तुति करने की चेतावनी दी है।1बेसिक शिक्षा विभाग में सेवा दे रहे शिक्षक व शिक्षणोतर कर्मियों का भारत सरकार के पोर्टल पर सूचना अपलोड कराना है। इसको लेकर एक वर्ष से कवायद चल रही है लेकिन, अभी तक कर्नलगंज, कटराबाजार, बभनजोत, पंडरीकृपाल, परसपुर, रुपईडीह सहित आठ ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है। खंड शिक्षा अधिकारियों को 12 जून तक जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था। उक्त ब्लॉकों से सूचना नहीं भेजी गई है। बीएसए ने 30 जून तक कार्य न पूरा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है।