लखनऊ : शिक्षामित्रों का मानदेय में वृद्धि होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया है कि उनके मानदेय को बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जा सकता है। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया है कि उनके मानदेय को बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। बुधवार को उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ संयुक्त मोर्चा के संयोजक गाजी इमाम आला के नेतृत्व में 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
शिक्षामित्रों ने मध्यप्रदेश,मेघालय,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश मॉडल की तरह यूपी में भी शिक्षामित्रों के समायोजन की मांग रखी साथ ही मानदेय में बढ़ोत्तरी की मांग भी की। शिक्षामित्रों ने इसके बाद धरना खत्म कर दिया। ये धरना 1 जून से राजधानी में चल रहा है। प्रतिनिधिमंडल में शिवकुमार शुक्ला,पुनीत चौधरी,रमेश मिश्रा,अनिल यादव,श्याम जी दुबे,विनोद वर्मा शामिल थे।