शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए बीएसए को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार क...
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बीएसए से मिलकर शिक्षक समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई। संघ ने ज्ञापन सौंप समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण करने का अनुरोध किया। बीएसए ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश ¨सह से मुलाकात की। बीएसए को दिए ज्ञापन में उच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग व प्रमुख सचिव के आदेश के अनुपालन में शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने, दो मई 2018 को कार्यभार ग्रहण करने वाले नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन डायट से प्राप्त करते हुए अथवा आनलाइन सत्यापन कराते हुए वेतन आहरण आदेश जल्द निर्गत करने, वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सभी शिक्षकों के फार्म-16 व लेखा पर्ची दिलाने, प्रत्येक माह की पांच तारीख तक वेतन भुगतान कराने और सप्तम वेतन आयोग के अंतर अवशेष देयकों का जून माह में भुगतान कराने की मांगें शामिल हैं। इसके पहले संघ की तुलसी पार्क में बैठक हुई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला मंत्री लवलेश ¨सह, आलोक गर्ग, अशोक त्रिपाठी, अशोक द्विवेदी, राम करन ¨सह, लाल बिहारी मिश्र, आराधना ¨सह, शकुंतला वर्मा, वंदना यादव, शहनाज बानो, पूनम श्रीवास्तव, राम कुमारी, गुरु प्रसाद, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, गीत श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, हरि शंकर तिवारी, रामभद्र त्रिपाठी, सुशील कुशवाहा, देव यादव, अतुल द्विवेदी व शिवभूषण त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।