गोण्डा : शिक्षाप्रद वाक्यों व टीएलएम से सजेंगी स्कूल की दीवारें
संसू, गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों की दीवारें शिक्षाप्रद वाक्य व शिक्षण अधिगम सामग्री से सजेंगी। जिसपर बाल अधिकार जनवाचन एमडीएम आदि का प्रदर्शन करने के अलावा पाठ्यक्रम से छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी अवगत कराएंगे।1 अध्यापक अभिभावकों के साथ स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग करेंगे। जिसमें पाठ्यक्रम के विषय में उनको जानकारी देंगे। इसके अलावा कक्षा कक्ष में विषयवार समय सारिणी शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 2232 प्राइमरी व 893 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन करा रहा है। जिसमें 3.29 लाख छात्र अध्ययनरत हैं जिनको बेहतर शिक्षा देने के विभाग कई स्तर पर तैयारी कर रहा है। अब एक नई कवायद पर मंथन चल रहा है। दीवारों पर शिक्षण अधिगम सामग्री अंकित कराने के साथ ही स्कूल में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को ब्लैकबोर्ड पर लिखा जाएगा। जिससे अभिभावक आकर उनके बच्चे को पढ़ाए जाने वाले पाठ के विषय में जान सकें। घर पर बच्चों से जानकारी हासिल कर सकें। अध्यापकों को पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया है। दीवारों को शिक्षण अधिगम सामग्री से सजाने निर्देश दिया गया है।1यहां पहले से लागू है व्यवस्था- शिक्षाक्षेत्र रुपईडीह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा के अध्यापक विवेक पाठक ने अपने स्कूल में पहले से ही यह व्यवस्था लागू की है। यहां दीवारों पर टीएलएम अंकित है। अखबार की कटिंग के साथ ही महापुरुषों के वाक्य चस्पा किए जाते हैं छात्र देश-दुनिया में हो रहीं प्रमुख घटनाओं के विषय में जान सकें।1संसू, गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों की दीवारें शिक्षाप्रद वाक्य व शिक्षण अधिगम सामग्री से सजेंगी। जिसपर बाल अधिकार जनवाचन एमडीएम आदि का प्रदर्शन करने के अलावा पाठ्यक्रम से छात्रों के साथ ही अभिभावकों को भी अवगत कराएंगे।1 अध्यापक अभिभावकों के साथ स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग करेंगे। जिसमें पाठ्यक्रम के विषय में उनको जानकारी देंगे। इसके अलावा कक्षा कक्ष में विषयवार समय सारिणी शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले में 2232 प्राइमरी व 893 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन करा रहा है। जिसमें 3.29 लाख छात्र अध्ययनरत हैं जिनको बेहतर शिक्षा देने के विभाग कई स्तर पर तैयारी कर रहा है। अब एक नई कवायद पर मंथन चल रहा है। दीवारों पर शिक्षण अधिगम सामग्री अंकित कराने के साथ ही स्कूल में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम को ब्लैकबोर्ड पर लिखा जाएगा। जिससे अभिभावक आकर उनके बच्चे को पढ़ाए जाने वाले पाठ के विषय में जान सकें। घर पर बच्चों से जानकारी हासिल कर सकें। अध्यापकों को पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया है। दीवारों को शिक्षण अधिगम सामग्री से सजाने निर्देश दिया गया है।1यहां पहले से लागू है व्यवस्था- शिक्षाक्षेत्र रुपईडीह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा के अध्यापक विवेक पाठक ने अपने स्कूल में पहले से ही यह व्यवस्था लागू की है। यहां दीवारों पर टीएलएम अंकित है। अखबार की कटिंग के साथ ही महापुरुषों के वाक्य चस्पा किए जाते हैं छात्र देश-दुनिया में हो रहीं प्रमुख घटनाओं के विषय में जान सकें।1अध्यापकों को शिक्षण कार्य से संबंधित जानकारी को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया है, जिससे कोई भी स्कूल में जानकारी हासिल कर सके। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।1- संतोष कुमार देव पांडेय, बीएसए।