शारीरिक शिक्षकों ने निकाला जुलूस, एक माह के भीतर समस्या का समाधान न होने पर लखनऊ में प्रदर्शन करने का एलान
जागरण संवाददाता, महराजगंज : शारीरिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कुलदीप मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर गुरुवार को शहर में जुलूस निकाला और नारेबाजी के बीच सदर विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बीपीएड शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक जयमंगल कन्नौजिया को सौंपा। 1मोर्चा के सदस्यों ने ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश में 32022 शारीरिक शिक्षक व खेल अनुदेशक की नियुक्ति का आदेश सरकार ने दिया। इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई पर राजनीतिक द्वेष के कारण हम लोगों की भर्ती को समीक्षा के नाम पर 23 मार्च 2017 को रोक दिया गया। इससे शारीरिक शिक्षक बेरोजगारी में जीने को मजबूर हैं। इसके लिए बीपीएड शिक्षकों ने कई बार लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्या बताई थी और समाधान की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस समस्या का शीघ्र ही समाधान का भरोसा दिलाया था और कहा था कि बहाली प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत गया पर शारीरिक शिक्षकों की समस्या का समाधान नहीं कराया गया। कोरे आश्वासन से बीपीएड शिक्षक ऊब चुके हैं। अब सभी बीपीएड शिक्षक शिक्षक करो या मरो की तर्ज पर आंदोलन को बाध्य हैं। इस समस्या का माह भीतर समाधान नहीं किया गया तो जनपद समेत प्रदेश के सभी जिलों के शारीरिक शिक्षक राजधानी में प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास का घेराव करेंगे। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इस अवसर पर जय प्रकाश, आशीष यादव, डीके, ओमप्रकाश पाल, महेंद्र यादव, मनोज गौतम, पंकज गिरी, अरुण शर्मा, राम मिलन, रामबदन, अजय चंद, अनिल रावत, र¨वद्र यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।सड़क पर प्रदर्शन करते अनुदेशक ’ जागरण’>>शिक्षकों ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन1’>>सीएम ने समस्या का शीघ्र ही समाधान करने का दिलाया था भरोसा ।