महराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरी स्थित एक एक जूनियर हाईस्कूल परिसर में खड़ी स्कूल बस में सोमवा...
महराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरी स्थित एक एक जूनियर हाईस्कूल परिसर में खड़ी स्कूल बस में सोमवार को दोपहर बारह बजे अचानक आग लग गई, जिससे बस धू-धू कर जलने लगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से विद्यालय के बंद होने से आग पर त्वरित रूप से काबू नहीं पाया जा सका, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड वाहन व ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से स्कूल बंद था। विद्यालय परिसर में दो बस खड़ी थी, आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से धुआं निकलता देखा तो पास जाकर देखा तो गेट बंद मिला तथा एक बस में आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा आग से बचाव के प्रयास में जुट गए। ग्रामीणों ने ताला तोड़ आगे बुझाने का प्रयास शुरू किया, कुछ देर बाद पहुंचे अग्निशमन र्किमयों ने आग को बुझाने में सफलता प्राप्त कर ली। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि वहां मौजूद लोगों में शार्ट र्सिकट से आग लगने तथा किसी द्वारा शरारत किए जाने की संभावना जताई जा रही थी। विद्यालय के प्रबंधक व्यासमुनि जायसवाल ने कहा कि स्कूल बंद था, आग कैसे लगी उसके कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।