टीम ने धौरहरा स्कूल का किया निरीक्षण
गोंडा : शुक्रवार की देर शाम स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुशील पांडेय, सर्व...
गोंडा : शुक्रवार की देर शाम स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुशील पांडेय, सर्व शिक्षा अभियान के स्टेट कोआर्डिनेटर सरोज कुमार चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का निरीक्षण किया। स्कूल के विकास के संबंध में विधिवत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस स्कूल का लैब अच्छा है। दोनों अधिकारियों ने प्रधानाध्यापक रवि प्रताप ¨सह व ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने स्कूल की आवश्यकताओं को पूरा कराने का निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया। पंचायती राज विभाग के जिला समन्वयक अभय प्रताप ¨सह रमन, जिला समन्वयक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक गौरव ¨सह, ग्राम प्रधान राम कुमार गुप्ता, अली अहमद, बृजेश ¨सह, अर्जुन राजपूत, भीम राजपूत एवं शिवा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।