छह केंद्रों पर कराई गई डीएलएड की परीक्षा
राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से जिले के छह केंद्रों पर गुरुवार को डीएलएड परीक्षा कराई गई। इसमें राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में अध्यापन कार्य करने वाले गैर प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला। कुल तीन हजार परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम किया गया था। एनआइओएस के संयोजन में यह परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शुरू हुई।...
बस्ती : राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयी शिक्षा संस्थान की ओर से जिले के छह केंद्रों पर गुरुवार को डीएलएड परीक्षा कराई गई। इसमें राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों में अध्यापन कार्य करने वाले गैर प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रतिभाग करने का अवसर मिला। कुल तीन हजार परीक्षार्थियों के लिए इंतजाम किया गया था। एनआइओएस के संयोजन में यह परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शुरू हुई। गो¨वद राम सक्सेरिया इंटर कालेज, श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कालेज, श्रीकृष्ण पांडेय गर्ल्स इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, रजत राजन गर्ल्स इंटर कालेज और किसान इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की नजर में तीन घंटे तक परीक्षा दिए। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सख्ती के साथ पूरी परीक्षा हुई। नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक बृजभूषण मौर्य और नियंत्रक प्राचार्य डायट आरबीएस चौहान ने सभी केंद्रों का जायजा लिया। कड़ाई की वजह से परीक्षा की सुचिता कहीं प्रभावित नहीं होने पाई। केंद्रों के बाहर महिला अभ्यर्थियों के अभिभावक परीक्षा के दौरान जमे रहे। शाम पांच बजे परीक्षा खत्म हुई तो शहर की सड़कों पर अचानक भीड़ बढ़ गई।