सहारनपुर : प्रधानाध्यापक व अध्यापक की नियुक्ति पर रोक लगाएं
जासं, सहारनपुर: श्री रविदास मंदिर शिक्षा समिति जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग डीएम को दिए ज्ञापन में की गई है।1शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे पूर्व पदाधिकारियों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्व प्रबंधक द्वारा कई वर्षों की फर्जी बैलेंस शीट तैयार कर सहायक रजिस्ट्रार चिट्स एंड फर्म्स सोसायटी के कार्यालय में नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत की गई थी। आरोप है कि उसने साठगांठ कर प्रबंधकीय अधिकार हासिल कर लिए। बाद में मिलीभगत कर स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए अगले माह साक्षात्कार लेने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान प्रवीन कुमार, पूर्व उप प्रबंधक समय सिंह, तेलूराम, रकम सिंह, श्यामलाल, मैनपाल आदि थे।जासं, सहारनपुर: श्री रविदास मंदिर शिक्षा समिति जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग डीएम को दिए ज्ञापन में की गई है।1शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचे पूर्व पदाधिकारियों ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्व प्रबंधक द्वारा कई वर्षों की फर्जी बैलेंस शीट तैयार कर सहायक रजिस्ट्रार चिट्स एंड फर्म्स सोसायटी के कार्यालय में नवीनीकरण हेतु प्रस्तुत की गई थी। आरोप है कि उसने साठगांठ कर प्रबंधकीय अधिकार हासिल कर लिए। बाद में मिलीभगत कर स्कूल में एक प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए अगले माह साक्षात्कार लेने के प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान प्रवीन कुमार, पूर्व उप प्रबंधक समय सिंह, तेलूराम, रकम सिंह, श्यामलाल, मैनपाल आदि थे।