पेंशन समस्या पर शिक्षकों ने किया मंथन
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक सोमवार को मौलाना आजाद इंटर कालेज ख...
संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक सोमवार को मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में हुई। बैठक में पेंशन व जीपीएफ की समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।
मंडलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पेंशन पुनरीक्षण की 103 पत्रावली उप शिक्षा निदेशक को भेजी गई। जिस पर संस्तुति की कार्रवाई की जा रही है। कार्यालय को प्राप्त शेष पत्रावलियां दो दिनों में बस्ती संस्तुति हेतु भेजी जाएगी। शेष पत्रावलियां अप्राप्त हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के तरफ से ग्रांट जारी होने के बावजूद वित्त नियंत्रक की लापरवाही के कारण हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज, जगतगुरु इंटर कालेज मेंहदावल, द्वाबा विकास इंटर कालेज धनघटा व सिकरी के शिक्षकों को मई माह का वेतन नहीं मिल पाया है, इससे कठिनाई हो रही है।
संतकबीरनगर जनपद के जीपीएफ कटौती की धनराशि बस्ती से स्थानांतरित होने की कार्रवाई तेजी से
चल रही है, किन्तु बोरव्यास, द्वाबा विकास इंटर कालेज से कटौती की सटीक सूचना न मिलने के कारण विलंब हो रहा है। हम कटौती की धनराशि व्याज के अपने कोषागार में लाएंगे। सातवें वेतन आयोग एरियर के भुगतान के लिये विद्यालय बिल कार्यालय में जमा कराएं, हम उसके भुगतान हर संभव कार्य किया जाएगा।
बैठक में जिलामंत्री गिरिजानंद यादव, गोपाल जी ¨सह, मोहिबुल्लाह खान,युनुस अख्तर खान, जितेंद्र कुमार, विजय यादव, राम नारायण पाण्डेय, मंगला प्रसाद,पारस नाथ यादव, खालिद कमाल, परवेज आलम, कमर आलम, विनोद चौरसिया , संजय श्रीवास्तव, महेश्वर ¨सह, पंकज दुबे, मंतोष मौर्य , अफजल अहमद, राघवेंद्र द्विवेदी, राम कुबेर मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।